बैतूल में कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, ओएचई की बिजली सप्लाई बंद, टला बड़ा हादसा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 23, 2024

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना घटने से टल गई। कोयले से भरी एक मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे और दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के कारण दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। रेलवे विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।