आउटसोर्स-संविदा कर्मचारियों को जल्द होगा वेतन का भुगतान, अधिकारियों को मिले निर्देश, खाते में आएंगे 25000 तक रूपए

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 2, 2025
Grade Pay

Employees Salary : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों के वेतन का भुगतान जल्दी किया जाएगा। इसके लिए बजट जारी कर दी गई है।

सबसे पहले आउटसोर्स स्टाफ के लंबित वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही बचे हुए वेतन से संविदा कर्मचारियों के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

आउटसोर्स के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान

ऐसे में सबसे पहले आउटसोर्स के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। बता दे कि मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए बजट जारी किया गया है। इसके बाद बची हुई राशि से संविदा कर्मियों को वेतन का भुगतान किया जायेगा। कर्मियों के लंबित भुगतान के निर्देश जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।

अन्य मदों में इस बजट का उपयोग करने पर वित्तीय अनियमितता 

एनएचएम के MD ने निर्देश दिया है कि अन्य मदों में इस बजट का उपयोग करने पर वित्तीय अनियमितता मानते हुए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे की आउटसोर्स कर्मचारी के वेतन भुगतान के लिए जारी किए गए बजट का अन्य मद में उपयोग किया जाता है। जिसके कारण आउटसोर्स कर्मचारी को महीनों तक वेतन का भुगतान नहीं हो पता है।

बता दें कि राजधानी के उप जिला अस्पताल में 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद संविदा कर्मचारियों द्वारा भी हर साल शुरू कर दी गई थी वहीं उपमुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब यह निर्देश दिया है।