लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश: CM मोहन ने कहा – भारत 2047 तक सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 22, 2024

भोपाल : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में देश का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। वहीं इस आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण भारत के विकास और प्रगति की पहचान कराता है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक अपनी विकसित भारत की यात्रा को पूरा कर सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार है।

इतना ही नहीं उन्होंने एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्तीय वर्ष 2023-24 का यह आर्थिक सर्वेक्षण हम सभी देशवासियों को भारत के विकास और प्रगति की पहचान कराता है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक अपनी विकसित भारत की यात्रा को पूर्ण कर प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार है।