MP

Karam Dam में बहा मिट्टी का टीला, कभी भी टूट सकता है बांध

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 14, 2022

धार: धार के कारम डैम से अब काफी तेजी से पानी बह रहा है. तेज बहाव को देखते हुए खतरे की आशंका जताई जा रही है. पानी निकासी के लिए जो चैनल बनाया गया था वहां स्थित मिट्टी का टीला ढह गया है जिसकी वजह से पानी तेजी से बाहर आ रहा है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आस-पास के गांव में यह पानी घुस सकता है.  डैम के सबसे नजदीक जहांगीरपुर गांव है जो बाढ़ के पानी से कुछ ही दूर बचा है. स्थिति को देखते हुए अब तक अधिकारियों ने 5 बार हवाई सर्वे भी किया है.

डैम से सटी दीवार का हिस्सा ढह गया है जिसकी वजह से पानी बहुत तेज बह रहा है. पानी अब खेतों में घुसने लगा है और गांव में घुसने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में मुनादी करा रही है और लोग और मवेशियों को वहां से हटाया जा रहा है. तेजी से निकल रहे पानी की स्पीड को देखते हुए एबी रोड को बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है.

Karam Dam में बहा मिट्टी का टीला, कभी भी टूट सकता है बांध

Must Read- शिंदे कैबिनेट में हुआ विभागों का बंटवारा, फडणवीस संभालेंगे गृह और वित्त मंत्रालय

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों को गांव के पास ना जाने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि मैं इस वक्त वल्लभ भवन में स्थित अपने कंट्रोल रूम पर बैठा हूं जहां मेरे साथ सीएस, एसीएस इरिगेशन डिपार्टमेंट की पूरी टीम मौजूद है.