MP

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 1, 2023

MP Weather Update : प्रदेश में एक बार पुनः बारिश की जोरदार गतिविधियां देखने को मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने 2 सितंबर से मौसम में कई सारे जरुरी परिवर्तन बताए हैं। इसी के साथ जबलपुर संभाग में तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी जताई हैं। इससे पूर्व अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में वर्षाऋतु पर कुछ अंतराल का विराम लग गया था। दरअसल 28 शहरों के टेंपरेचर में भी काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। इस बीच बरसात का सिलसिला रुकने की वजह से कृषक काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। सोयाबीन की फसलों के सूखने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है जबकि मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर से कई इलाकों में भारी वृष्टि से मौसम काफी ज्यादा प्यारा लगेगा।

पूर्वी भागों से मध्य भागों तक भरी वर्षा की भविष्यवाणी

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभाग, पूर्वी भागों से मध्य भागों तक तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। ग्वालियर चंबल नर्मदा पुरम सहिसमेत त भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

2 सितंबर से मानसून की एक्टिविटीज बढ़ेंगी

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक मौसम के इसी तरह बने रहने का अंदेशा जताया गया है। 2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं जताई गई है। हालांकि इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में मानसून की एक्टिवनेस बढ़ते ही भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे में बादलों में कुछ बड़ी हलचल देखने को मिल सकती हैं। वहीं छिटपुट स्थानों पर बौछारों के गिरने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकती है, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मौसम स्पष्ट बना रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं मेघ डेरा डालें रहेंगे। नई मौसम प्रणाली के एक्टिव होने से 3 सितंबर से मानसून की एक्टिविटीज बढ़ेंगी और अच्छी बरसात का सिलसिला देखने की आशंका जताई गई है।

आज इन जिलों में बारिश के संकेत

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आने वाले 24 घंटे के बीच रीवा, सागर, चंबल ग्वालियर समेत जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल , नर्मदा पुरम संभाग में मामूली वर्षा हो सकती है। इसके अतिरिक्त 5 से 6 सितंबर के दौरान मानसून की लाइन में भी बड़ा परिवर्तन आने की संभावना व्यक्त की गई है। पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। जिसके कारण प्रदेश के कई भागों में जोरदार हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज शुक्रवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।
जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।
जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों मेंआंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।