कोरोनाकाल के चलते शुरू होंगे श्री जीण मां के आनलाईन दर्शन, महाअष्टमी पर प्रसारित होगा मंगलपाठ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 21, 2020

इन्दौर । नवरात्र के पावन पर्व पर श्री जीण धाम ट्रस्ट रजि., इन्दौर द्वारा कुलदेवी श्री जीण मां के आनलाईन दर्शन की व्यवस्था फेसबुक पर की गई है।

    जानकारी देते हुए राजू अग्रवाल (राधे-राधे जी) ने बताया कि, श्री जीण धाम ट्रस्ट, रजि., इन्दौर के तत्वाधान में इस वर्ष नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर कोराना महामारी के चलते जहां लोग मन्दिरों में दर्शन को नही जा पा रहे हैं। इसको देखते हुए कुलदेवी श्री जीण मां के आनलाईन डेली दर्शन की व्यवस्था फेसबुक एवं अन्य वेबसाईट पर की गई है। साथ ही दिनांक 24.10.2020 शनिवार महाअष्टमी पर दोपहर 02.00 बजे सुप्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका सुरभि बिजुरका (सूरत) द्वारा फेसबुक लाइव पर मंगलपाठ का वाचन किया जावेगा, जिसकी लिंक ट्रस्ट द्वारा माताजी के भक्तजनों को फेसबुक, वाट्सअप आदि माध्यमों से शेयर भी की गई है तथा फेसबुक पेज का नाम ‘‘श्री जीण धाम ट्रस्ट रजि इन्दोर- म.प्र.’’ है। 

    उन्होने बताया कि, दर्शन व्यवस्था नियमित रूप से चलती रहेगी जिसके अंतर्गत प्रतिमाह के दूसरे रविवार को मंगलपाठ दोपहर 02.00 बजे माताजी की कृपा से नियमित रूप से होता रहेगा। उन्होने बतया कि अब शहर ही नही अपितु विश्वभर में कहीं से भी धर्मप्रेमी जनता से धर्मलाभ ले सकेगी एवं लोगों से धर्मलाभ लेने की अपील की।