खुद के घर का सपना करें साकार, आज और कल रहेगा आवास मेला, जानें पूरी खबर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 19, 2020

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बड़ा बांगड़दा बुढ़ानिया के पास सतपुड़ा परिसर मैं आवास निर्माण किए गए है। उक्त आवास में 1 बीएचके के कीमत 9 लाख रूपये है जिसमें डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी इस प्रकार कुल कीमत ₹7,50,000 रहेगी तथा 2 बीएचके की कीमत 15 लाख 25 हजार रुपए है जिसमें 2,67,000 की सब्सिडी के बाद कुल कीमत 12,58,000 होगी वन बीएचके मैं  रजिस्ट्री फ्री सुविधा रहेगी।

 

इसके साथ ही उक्त सतपुड़ा परिसर एमआर5 रोड पर स्थित है ,सुपर कॉरिडोर से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर आवास निर्मित किए गए हैं ।चारों तरफ सुंदर हरियाली है ,सभी बैंकों से लोन की सुविधा उपलब्ध है आयुक्त द्वारा अपील की गई है कि निगम द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मेले में सतपुड़ा परिसर में दिनांक 20 व 21 दिसंबर को  सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आयोजित है, उक्त आवास मेले में पधारे और अपने आवास के लिए सर्व सुविधा युक्त एवं सुंदर आवास बुक कराएं।