जिस तरह मोनालिसा की जिंदगी में अचानक खुशियां आई थीं, वैसे ही अब उन पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा की खूबसूरत आंखों और मासूम मुस्कान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। इसी खूबसूरती के चलते निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में साइन किया था। लेकिन अब, उनका करियर शुरू होने से पहले ही संकट में नजर आ रहा है, क्योंकि मोनालिसा को मौका देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार हो चुके हैं।
छलक पड़े मोनालिसा के आंसू
सोमवार को मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके परिजन उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा की यह भावुक प्रतिक्रिया निर्देशक सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के कारण है। उनकी गिरफ्तारी के बाद मोनालिसा के हीरोइन बनने का सपना अधूरा नजर आ रहा है।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा हिरासत में
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म में कास्ट करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप केस के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक युवती को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। इसके अलावा, पीड़िता का तीन बार गर्भपात कराने के भी गंभीर आरोप सनोज मिश्रा पर लगाए गए हैं।
वसीम रिजवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने एक इंटरव्यू में निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें अय्याश करार दिया। वसीम रिजवी ने कहा कि मिश्रा शराब के शौक़ीन हैं और शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियों की तलाश रहती है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। रिजवी का कहना था कि अगर मोनालिसा के परिवार को मिश्रा की सच्चाई का पता होता, तो वे कभी अपनी बेटी को उनके पास नहीं भेजते। इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया।