‘मेरे नाम पर विचार न करें’, टिकट जारी होने से पहले कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान

Deepak Meena
Published:

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की अभी तारीख का ऐलान भी नहीं हुआ है। इससे पहले ही कांग्रेस में खलबली मची हुई है। बता दें कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस में आए दिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। शनिवार को भी मध्यप्रदेश कांग्रेस को कई बड़े झटके लगे।

विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर शुरू हो गया था जो कि अभी भी निरंतर जारी है. बता दें कि, सभी को कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दी गई हैं। पांच सीट पर नाम फिलहाल होल्ड पर है।

बता दें कि, जिस तरह से कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं ऐसे में आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की टेंशन बढ़ती जा रही है. इस बीच एक और उम्मीदवार ने मैदान छोड़ने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सागर संसदीय क्षेत्र से एकमात्र संभावित दावेदार अरुणोदय चौबे ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

‘मेरे नाम पर विचार न करें', टिकट जारी होने से पहले कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि पार्टी इनके नाम पर विचार न करे। उन्होंने लिखा- आदरणीय साथियों…सागर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले रहा हूं। इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत करा दिया है कि मेरे नाम पर विचार न किया जाये। सागर लोक सभा जनता की सेवा एवं क्षेत्र की तरक्की करने में मेरी सहभागिता सदैव रहेगी, यही मेरा संकल्प है।