डीजे ने ले ली 13 साल के मासूम की जान, माँ ने माँगा इंसाफ

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 18, 2024

एक हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहाँ 13 साल के मासूम की डीजे की तेज आवाज के कारण मौत हो गई। अब उसकी मां इंसाफ की गुहार लगा रही है।

दरअसल, हुआ यूं कि नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिमा विसर्जन चल रहा था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साईं बाबा नगर से जब एक जुलूस गुजरा तो यहां बड़े-बड़े वाहनों में डीजे बजाया जाने लगा। नाचते-झूमते लोगों के बीच 13 साल का मासूम समर बिल्लौरे भी था।

डीजे ने ले ली 13 साल के मासूम की जान, माँ ने माँगा इंसाफ

अपनी मां से समर ने कहा था की वह जुलूस देखने जा रहा है। जुलूस में डीजे ने जैसे ही तेज आवाज में गाने बजाने शुरू किए तो समर को दिक्कत होने लगी। धीरे-धीरे आवाज और बढ़ी तो वह बेहोश हो गया। तुरंत परिवारवाले आए और उन्होंने डीजे से आवाज कम करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद समर को नर्मदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि समर की मौत हो चुकी है। यह सुनकर समर की मां के होश उड़ गए।

समर की मां अब इंसाफ की गुहार लगा रही है। वह चाहती है कि जान लेने वाले डीजे पर कार्रवाई हो और बेटे को इंसाफ मिले।