अमित शाह के भोपाल दौरे से पहले इन सड़कों पर डायवर्सन की घोषणा, VIP रोड से रोशनपुरा तक ट्रैफिक पर लगेंगे कड़े प्रतिबंध

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: April 12, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में दौरे पर आएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनकी सुरक्षा और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बदलाव किए जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और ब्यावरा से आने वाली यात्री बसें हलालपुरा बस स्टैंड तक ही पहुंच सकेंगी। इसके बाद, इन बसों को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान, सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी और गांधीनगर तिराहा क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी

आवागमन के लिए निम्नलिखित मार्गों का उपयोग किया जा सकेगा: भारता माता चौराहा से भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथूबरखेड़ा, मुंगालिया छाप, खजूरी सड़क और खजूरी बायपास मार्ग। वहीं, रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क और वीआईपी रोड की दिशा में आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। भोपाल से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजाभोज एयरपोर्ट जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल और गांधीनगर तिराहा होते हुए यात्रा कर सकेंगे।

नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील

पॉलीटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टीकाजी, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की दिशा में जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन पुलिस कंट्रोल रूम, लिली चौराहा से भारत टाकीज की ओर रुख करेंगे। वहीं, रोशनपुरा से भारत टाकीज की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक तिराहा से लिंक रोड नंबर एक के जरिए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस काम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, केंद्रीय विद्यालय, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा और पुल बोगदा होते हुए अपनी यात्रा करेंगी। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 या 2443850 पर संपर्क करें।