धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 9, 2023

MP News : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो विदेश से नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने परिचय वाले चमत्कार के लिए पहचाने जाते हैं। बागेश्वर सरकार विश्व प्रसिद्ध है यही कारण है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्या दरबार में अपना भविष्य जानने के लिए पहुंचते हैं।

लेकिन इस वक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल पर जान से मारने की धमकी दी इतने नहीं 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

बता दें कि, पुलिस ने छानबीन का धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के संज्ञान में आने पर तुरंत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी खजुराहो के नेतृत्व में थाना प्रभारी बमीठा एवं उपनिरीक्षक संजय पाण्डेय तथा साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उपनिरीक्षक सिद्वार्थ शर्मा का विशेष जांच दल गठित किया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा साइबर सेल के माध्यम से प्रादेशिक नोडल एजेंसी को आवश्यक पत्राचार कर राष्ट्रीय अनुसंधान अभिकरण के माध्यम से छतरपुर पुलिस के इतिहास में प्रथम बार इंटरपोल की सहायता से स्विटजरलैंड की एंजेसियों से जानकारी प्राप्त कर इंटरनेट व अन्यक साक्ष्यों को एक दूसरे से जोड़कर आरोपी निवासी ग्राम शंकरडीह जिला नालंदा बिहार हाल निवासी कंकरबाग पटना की पहचान कर अनुभवी पुलिस दल भेजकर आरोपी को हिरासत में लिया।