Breaking News : ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर, डेढ़ महीने से था फरार

srashti
Updated on:

Breaking News : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, जिन्हें ‘धनकुबेर’ के नाम से जाना जाता है, ने आखिरकार लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सौरभ शर्मा पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने के गंभीर आरोप हैं। वह पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रह था और पुलिस के साथ-साथ लोकायुक्त की टीम को चकमा देते हुए लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था।

क्या था मामला ?

18 दिसंबर को भोपाल में लोकायुक्त ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। उसी दौरान, 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव के कुछ स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक खाली प्लॉट पर एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी खड़ी है, जिसमें 6-7 संदिग्ध बैग रखे हुए हैं। संदेह जताया गया कि बैग्स में कैश हो सकता है, इसीलिए पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया। आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के कांच तोड़कर बैग्स को बाहर निकाला। जांच के दौरान, टीम को उन बैग्स में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई।