आदिवासी युवक की पिटाई पर समाज का प्रदर्शन, आरोपी की दुकान में आग और वाहनों को किया नष्ट, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 27, 2023

छिंदवाड़ा  : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हंगामा हो गया। बता दे कि घटना शनिवार शाम 6 बजे कि, बताई जा रही है। जहा आदिवासी समाज के लोगों ने इकट्‌ठा होकर आरोपी की दुकान के सामान में आग लगा दी। गाड़ियों में तोड़फोड़ की । वहीं चक्काजाम कर थाने पर प्रदर्शन किया।


क्या है पूरा मामला जानें

शुक्रवार को छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र में निवास करने वाले विनय कवरेती अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था, आरोपी दीपेश सोनी और उसके सहयोगियों ने साथी के साथ मिलकर विनय के साथ मारपीट की। इस घटना पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जब कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

विरोधकर्ता ने आरोपी की दुकान की सामग्री को सड़क पर निकालकर उसपर आग लगा दी, और चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी नष्ट किया। इसके पश्चात्, प्रदर्शनकारी थाने के सामने आए और विरोध प्रदर्शन किया।

क्षेत्रीय सहायक आदेश पुलिस प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।