बागेश्वर में हिंदू गांव की घोषणा से MP की राजनीति में हलचल, कांग्रेस बोली, ‘सब धर्मों को मिले अधिकार’, BJP ने किया पलटवार

बागेश्वर धाम में हिंदू गांव बसाने की घोषणा पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता अब्बास हफीज ने समान आधार पर मुस्लिम, ईसाई और सिख गांवों की अनुमति की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जवाब मांगा।

Abhishek Singh
Published:

छतरपुर के बागेश्वर धाम में हिंदू गांव बसाने की घोषणा पर अब राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज़ हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की इजाज़त देता है, तो फिर उन्हें भी मुस्लिम, ईसाई और सिख समुदायों के लिए अलग-अलग ग्राम बसाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के ट्वीट को टैग करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपनी मांग सार्वजनिक की। दरअसल, शास्त्री ने ट्वीट में घोषणा की थी कि बागेश्वर धाम गढ़ा में देश का पहला हिंदू गांव बसाया जा रहा है, जिसकी आधारशिला रख दी गई है। इस प्रस्तावित गांव में लगभग एक हजार परिवारों को बसाने की योजना है।

विधायक बोले– किसी को घबराने की जरूरत नहीं

विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के विभाजनकारी इरादों ने ही कभी पाकिस्तान को जन्म दिया था। उन्होंने कहा कि अगर अब कोई जिन्ना की सोच को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान की बात करेगा, तो ऐसे लोगों के लिए न तो हिंदुस्तान में और न ही दुनिया के किसी कोने में जगह होगी।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह भ्रमित हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू गांव की कल्पना का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे, और बहन-बेटियां बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से जीवन जी सकें। उन्होंने अपील करते हुए कहा— गलत काम न करें, बेटियों से छेड़छाड़ न हो, तिरंगे का अपमान न किया जाए और सेना पर पत्थरबाज़ी जैसे कृत्य न हों। अगर कोई इन सीमाओं को लांघता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

रामेश्वर शर्मा का बयान– बंटवारे की सोच अब बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दो टूक कहा कि देश का बंटवारा न पहले मंजूर था, न अब कभी स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पाकिस्तान का नाम लेकर देश की अखंडता पर हमला करेगा, उसे सख्त जवाब मिलेगा, ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री की पहल से बागेश्वर में बन रहा पहला हिंदू गांव

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को छतरपुर के गढ़ा क्षेत्र में प्रस्तावित हिंदू ग्राम का भूमिपूजन किया। शास्त्री ने बताया कि इस गांव में करीब 1000 परिवारों के रहने की योजना है। जिस भूमि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहीं आसपास एक हजार घरों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए ज़मीन बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि निर्माण कार्य की ज़िम्मेदारी बागेश्वर धाम के सेवादार निभाएंगे।

भूमिपूजन के अवसर पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना की शुरुआत हिंदू परिवारों से होती है। जब एक-एक परिवार, समाज और गांव इस विचारधारा को अपनाएंगे, तभी तहसील, जिला और अंततः राज्य स्तर पर हिंदू पहचान मजबूत होगी। इसी क्रम में आगे चलकर हिंदू राष्ट्र की संकल्पना साकार होगी।

बात करनी है तो बागेश्वर धाम आओ

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका उद्देश्य कट्टर सनातन विचारधारा से जुड़ी हिंदू चेतना को सशक्त करना है। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जो अपने संबंधित मंडल प्रभारी के संपर्क में रहेगा। प्रत्येक 10 गांवों को मिलाकर एक मंडल बनाया जाएगा, जिसकी निगरानी जिला अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। शास्त्री ने बताया कि सभी प्रभारियों को आगामी तीन से चार महीनों में बागेश्वर धाम आकर प्रत्यक्ष संवाद करना होगा। साथ ही, प्रत्येक मंडल में धार्मिक कथाओं और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।