कांग्रेस के इस नेता पर हुआ जानलेवा हमला, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 16, 2025

रविवार शाम गंजबासौदा क्षेत्र में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर घातक हमला हुआ। इस घटना की जानकारी उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साझा की। सौभाग्य से वे इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं हुई।

वीडियो में अहिरवार ने बताया कि वे बसौदा होकर ग्यारसपुर जा रहे थे, तभी विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र स्थित दहला गांव के पास करीब 40 से 50 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और तलवारों, लाठियों तथा डंडों से हमला बोल दिया।

नाम पूछकर किया हमला, जान बचाकर भागे अहिरवार

कांग्रेस के इस नेता पर हुआ जानलेवा हमला, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

कांग्रेस के इस नेता पर हुआ जानलेवा हमला, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

अहिरवार ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि वह उस समय वाहन रोक देते, तो हमलावर उन्हें मार डालते। उनके मुताबिक, हमलावर तलवारों, लाठियों और डंडों से लैस थे। उन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और वाहन को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस नेता ने इस हमले को एक पूर्वनियोजित साजिश करार दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।