इंदौर में इस दिन होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच, स्टूडेंट्स को मिलेगी इतनी सस्ती टिकट

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 3, 2023

India-Australia Match : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से क्रिकेट देखने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर शहर के होल्कर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाने वाला हैं। सबसे जरूरी बात यह हैं कि इस मैच के लिए स्टूडेंट्स को सस्ती टिकट दी जाएगी।

स्टूडेंट्स को इतने में मिलेगी टिकट

जानकारी के मुताबिक एक दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए स्टूडेंट्स को 471 रुपये में टिकट दी जाएगी, यह टिकट लोअर शीटों के लिए रखी गई हैं। वहीं दूसरी मंजिल के लिए 923 रुपये टिकट रखी गई हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा इसे तय किया गया है। आपको बता दे, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इस स्टेडियम के पिच को विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया जा रहा हैं। दरअसल, पिछले बार मैच पिच की वजह से रेफरी ने इंदौर को तीन डिमेरिट अंक दिए थे लेकिन इसके बाद भी दो डिमेरिट अंक कम कर दिए गए थे। इसके बाद कई बदलाव किये गए हैं। ड्रेसिंग रूम को बड़ा कर दिया गया हैं। क्यूरेटर के केबिन को भी बदल दिया गया हैं। इसी तरह कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं।

इस वेबसाइट से बुक कर सकते हैं टिकट

इंदौर में इस दिन होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच, स्टूडेंट्स को मिलेगी इतनी सस्ती टिकट

मैच देखने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन पेटीएम, इनसाइडर और इनसाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक की जा सकती हैं। वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए आपको 4 सितंबर सुबह 11 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि लिंक उसी दिन खुलेगी। 6 सितंबर तक टिकट खरीदा जा सकता हैं।