सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उप राष्ट्रपति, सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की 9 करोड़ जनता की ओर से दी बधाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 10, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा जनकल्याण के प्रति समर्पित रहा है और वे उप राष्ट्रपति पद की गरिमा को और ऊँचा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र नई प्रगति की ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है, और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन का मार्गदर्शन देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। डॉ. यादव ने राधाकृष्णन को मध्यप्रदेश की 9 करोड़ जनता की ओर से बधाई और शुभकामनाएँ भी दी हैं।


सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने I.N.D.I.A. उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से पराजित किया। मंगलवार को हुए मतदान में कुल 788 में से 767 (98.2%) सांसदों ने अपना मत डाला, जिसमें राधाकृष्णन को 452 और सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। 15 मत अमान्य घोषित किए गए।

राधाकृष्णन अटल बिहारी वाजपेयी के समय में दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं। वे एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बेहद करीब थे, लेकिन नाम में समानता के कारण पार्टी प्रबंधकों की गलती के चलते यह मौका अन्य नेता पोन राधाकृष्णन को दिया गया।

बता दें की सीपी राधाकृष्णन एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने अपने लंबे राजनीतिक करियर में जनसेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक परियोजनाओं के माध्यम से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाई है।