Cheetah Death: कूनो पार्क में नहीं थम रहा चीतों की मौत का सिलसिला, अब एक और चीते ने तोड़ा दम

Deepak Meena
Published:

Cheetah Death: मध्य प्रदेश पिछले कुछ दिनों से कुनो नेशनल पार्क में हो रही चीजों की मौत को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है, जिसको सरकार और नेशनल पार्क के अधिकारी द्वारा लगातार चीतों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम सुविधाओं के बावजूद भी एक के बाद एक चीजों की मौत होना सरकार और कूनो नेशनल पार्क के कर्ताधर्ता ऊपर सवाल खड़े कर रहा है।

गौरतलब है कि, अब तक कूनो नेशनल पार्क में 9 चीजों की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से प्रशासन और वन विभाग की टीम काफी हैरान है बारीकी से जांच की जा रही है। पिछले दिनों ही में 1 सप्ताह में दो चीतों की एक के बाद एक मौत होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद अब एक और दुखद खबर कूनो नेशनल पार्क से सामने आ रही है।

जहां बुधवार को एक और चीते ने दम तोड़ दिया कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है। तमाम कोशिशों के बाद भी चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल किस वजह से चीते की मौत हुई है इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अपने जन्मदिन के दौरान बाड़े में चीतों को छोड़ा गया था।