भारत के लोगों को राक्षस मानने वाली कांग्रेस को अपने नाम से भारत शब्द हटा लेना चाहिए – रमेश मेंदोला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 14, 2023

इंदौर : भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भारत के लोगों को राक्षस बताने और उनको श्राप देने के कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आपत्तिजनक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पूरी कांग्रेस को घेर लिया है।


राहुल को एक ट्विट कर मेंदोला ने पूछा कि आखिर आप और आपकी पार्टी भारतीयों से इतनी नफरत क्यों करती है कि आपके नेता को भारत के लोग राक्षस लग रहे है? मेंदोला ने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर चंदा लेने वाले राहुल और कांग्रेस को भारत से इतनी नफरत है कि उन्हें भारतीय लोग राक्षस लगते है तो उन्हें अपनी पार्टी के नाम में से भारत शब्द हटा लेना चाहिए।

भारत के लोगों को राक्षस मानने वाली कांग्रेस को अपने नाम से भारत शब्द हटा लेना चाहिए - रमेश मेंदोला

मेंदोला ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर आप देशवासियों के लिए नफरत की फैक्टरी चला रहे है। भारतीयों को राक्षस बताने वाले लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा।