कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, बदले चार उम्मीदवार

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 25, 2023

25 अक्टूबर 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी रण में उतरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के साथ, चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदले गए हैं, जिनमें कुछ प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

इस नई लिस्ट के अनुसार, सुमावली से अजब सिंह सिकरवार को टिकट दिया गया है, जबकि पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी उम्मीदवार होंगे। वही बडनगर से मुरली मोरवाल को फिर मौका दिया गया है और जानकारी के अनुसार जावरा से कांग्रेस ने वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, बदले चार उम्मीदवार

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, बदले चार उम्मीदवार

सुमावली से – अजब सिंह सिकरवार
पिपरिया से – वीरेंद्र बेलवंशी
बडनगर से – मुरली मोरवाल
जावरा से – वीरेंद्र सिंह सोलंकी

कांग्रेस ने पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदले जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब चार सीटों पर नामांकन बदला गया है। यह चरण कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चेहरों के बदलने का प्रयास है, जिनके विरोध की आग महसूस कहीं न कहीं की जा रही थी।