CM मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, लगाए ये गंभीर आरोप

Deepak Meena
Published on:

Lok Sabha Chunav 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब प्रदेश के बड़े नेता दूसरे राज्यों में जाकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। बता दें कि, मध्य प्रदेश में चार चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए पूरे देश में लोकसभा चुनाव सात चरण में होना है।

ऐसे में मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अब दूसरे राज्यों में अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए दमखम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से प्रदेश से बाहर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं, अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरियाणा के रेवाडी जिले के कौसली कस्बे में प्रचार करने पहुंचे।

लेकिन अब उनके प्रचार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने धर्म के नाम पर वोट मांगने और लोगों के लिए अमर्यादित शब्दों के उपयोग पर कांग्रेस ने एक्शन लिया है। इस मामले में कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की जनभावनाओं पर ठेस पहुंचाने वाली भाषा चुनाव आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने के साथ चुनाव प्रचार करने से रोक लगाई जाने की मांग की है, इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग संबंधी कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाणा में गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के रेवाड़ी जिले के कौसली कस्बा में जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान राम के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगे और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने पर खुशी तो जाहिर की, लेकिन उनकी छाती पर सांप लोट रहे थे, जब मंदिर बन गया तो कहने लगे हमारे राम, तुम्हारे राम। साथ ही अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्हें आगे प्रचार करने से रोकने के साथ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए।