छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ लोकसभा से सस्पेंड

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 21, 2023

Chhindwara News: लोकसभा में हंगामा कर रहे सांसदों को निलंबित किया जा रहा है, अब इस 146 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इनमें दिग्गजों के नाम शामिल हैं। बता दें कि, आज भी 3 सांसदों को निलंबित किया गया है।



जिसमें छिंदवाड़ा से कांग्रेस सासंद और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथनकुल का नाम शामिल हैं। आज भी लोकसभा में हंगामा करने वाले तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही सस्पेंड हुए सांसदों की संख्या 146 हो गई है।

लोकसभा में आज जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें नकुलनाथ, डीके सुकेश, दीपक बैज शामिल हैं। इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में भी विपक्ष के नेताओं की काफी आलोचना हो रही है। देश में जगह-जगह पुतला दहन भी किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें, लोकसभा से सांसदों के निलंबित करने का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई थी, वहीं लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को चल रहे शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया।