MP चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाई बड़ी रणनीति! कांतिलाल भूरिया ने कहा- इस बार 150 सीट लाएंगे हमारे प्रत्याशी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 3, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को चाहे 4 महीने का समय है। लेकिन अभी से ही राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी में जुट गई है। ऐसे में एक बार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगाती हुई नजर आ रही है। ऐसे में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर हाई लेवल बैठक हुई।

इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शिरकत करते हुए नजर आए 2 घंटे चली इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में कांग्रेस में प्रदेश में भाजपा को मिलने के लिए भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर फोकस करने की प्लानिंग बनाई हैं।

इस बैठक में एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि हम मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी उन्होंने कहा है कि सभी को एकजुट होकर मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी करनी है। भाजपा को खेलने के लिए कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर घर घर जाएगी। बैठक में कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि उन्होंने इस बैठक में शिवराज सरकार को गिराने का संकल्प लिया है।

इस बैठक को लेकर विधायक कांतिलाल भूरिया का बयान सामने आया है उन्होंने बताया संगठन के चुनाव को देखते हुए सबको अलग-अलग जवाबदारी दी है। बूथ वाइज सब जिम्मेदारी दी गई है भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र कर है, बूथ पर नकली मतदाता जोड़ रही सभी रिपोर्ट सर्वे की रखी गई बैठक सिटिंग MLA की प्रदेश में बढ़िया स्थिति
भाजपा के MLA जहां पर वहां पर अच्छे आदमी को हम कर रहे तैयार जीत कर आए हमारे प्रत्याशी इस बार 150 सीट लाएंगे।

इतना ही नहीं सभी ने अभी से ही आगामी चुनाव को लेकर जुटने की प्लानिंग बनाई है। मध्यप्रदेश में जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से परेशान हैं। बैठक में हर एक बूत को मजबूत करने पर फोकस किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा अरुण यादव, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, कांतिलाल भूरिया, शोभा ओझा, बाला बच्चन, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र चौधरी, अजय सिंह राहुल भैया, सज्जन सिंह वर्मा, विवेक तंखा, रामेश्वर नीखरा और महेंद्र जोशी उपस्थित थे।