कांग्रेस ने किए 140 सीटों पर प्रत्याशी तय, इस दिन जारी होगी सूची, चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 7, 2023

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर सभी के नजर बनी हुई है। लगातार परियों के दिक्कत नेताओं के दौरे प्रदेश में हो रहे थे। बता दें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशी घोषित किया जा चुके हैं। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी भी अपने 39 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।


लेकिन कांग्रेस का सभी को इंतजार है पिछले काफी समय से चल रहा था कि कांग्रेस द्वारा शनिवार यानी कि आज अपने पहले लिस्ट जारी की जाएगी। लेकिन हाल ही में कमलनाथ में यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस की लिस्ट अभी नहीं आएगी अभी और 6 से 7 दिन इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि किस तरह से पार्टी ने 130 से 140 सीटों पर मंथन किया है।

भाजपा ने दूसरी सूची का जारी कर सभी को चौंका दिया है ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी प्लानिंग बनाई है और 140 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं बताया जा रहा है कि नवरात्रि में कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। इतना ही नहीं भाजपा द्वारा अभी तक तीन सूची में 79 प्रत्याशी घोषित किए हैं।

लेकिन खबरों के अनुसार कांग्रेस दो सूची में ही अपने 230 उम्मीदवारों को घोषित कर देगी शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई बैठक में भी 140 सीटों पर नाम ते हो गए हैं बताया जा रहा है कि जो नाम तय किए गए हैं सभी सिंगल नाम वाली सीटें हैं। बता दें कि, दिल्ली में शाम चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई।

इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और आदिवासी नेता और विधायक ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए। बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अभी हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई है। हमने बहुत सारे नामों पर चर्चा की है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हम अगले 6 से 7 दिनों में फैसला करेंगे।