मंत्री शाह का मुंह काला करों…मिलेगा 51 हजार का इनाम, कांग्रेस पार्षद ने की बड़ी घोषणा

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान से सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इसे महिला सैनिकों का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन, एफआईआर और मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

Srashti Bisen
Published:

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के एक विवादास्पद बयान ने सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया है। मंत्री शाह ने एक जनसभा के दौरान कहा कि “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।”

यह बयान सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया, जिन्होंने हाल ही में एक विशेष सैन्य ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई थी। बयान सामने आते ही कांग्रेस ने इसे देश की बेटियों और खासकर सेना की महिला अधिकारियों का अपमान करार दिया है।

“मंत्री का मुंह काला करने वाले को मिलेगा इनाम”

इंदौर की वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुए ऐलान किया कि जो भी विजय शाह का मुंह काला करेगा, उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। यशस्वी ने कहा कि मंत्री ने सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया का अपमान किया है, जिनके परिवार की तीन पीढ़ियाँ देश की सेवा में लगी हैं, और ऐसे में धर्म के नाम पर बयानबाजी बेहद निंदनीय है।

कांग्रेस का विरोध तेज, FIR और इस्तीफे की मांग

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मंत्री शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने उन्हें समझाइश दी, जिसके बाद मामले को रोजनामचा में दर्ज कर लिया गया। पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर में महिला कांग्रेस ने विजय शाह का पुतला फूंका, वहीं सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर उन्हें सम्मानित किया। रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर और मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

मंत्री बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई

बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मंत्री विजय शाह के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है। बंगले के बाहर 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।