महाकाल मंदिर क्षेत्र विकास को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2021

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज बृहस्पति भवन में महाकाल मंदिर क्षेत्र के विकास से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकान व त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर चार धाम मंदिर तक की सड़क का अधिग्रहण कार्य आगामी सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाए । इस संबंध में अधिग्रहण का अवार्ड अगले सप्ताह पारित करने को कहा गया है। इसी तरह महाकाल मंदिर प्रांगण के सामने की ओर 70 मीटर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के संबंध में धारा 11 का प्रकाशन भी आगामी सप्ताह में करने के लिए निर्देशित किया गया है ।

महाकाल मंदिर क्षेत्र विकास को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

चार धाम मंदिर से नरसिंघाट मार्ग की धारा 19 की कार्यवाही भी करने के लिए निर्देशित किया गया है । कलेक्टर ने सिद्धवट व काल भैरव मंदिर पार्किंग के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में समय सीमा दर्शाने वाले टाइमर लगाने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने बैठक में स्मार्ट सिटी ,उज्जैन विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिए कि सभी कार्यों के टेंडर समय पर निकल जाए एवं कार्यों में गति लाई जाए । बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एस रावत एसडीएम संजीव साहू एवं स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए अन्य अधिकारी मौजूद थे.