‘जय श्री राम’ बोलने से मना करता था कोच, लव जिहादी मोहसिन पर पीड़िता ने लगाए बलात्कार सहित अन्य गंभीर आरोप

इंदौर की एक शूटिंग अकादमी के कोच मोहसिन खान पर नाबालिग से यौन शोषण, धर्मांतरण और कई महिलाओं के शोषण के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीड़िताओं की शिकायत पर पॉक्सो, बलात्कार और ब्लैकमेलिंग सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Abhishek Singh
Published:

शूटिंग अकादमी की आड़ में गंभीर अनियमितताओं और कथित धर्मांतरण के आरोपों को लेकर कोच मोहसिन खान, पिता सलीम खान के खिलाफ नए खुलासे सामने आए हैं। शुक्रवार शाम इंदौर में एक पीड़िता मीडिया के सामने आई और मोहसिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी गतिविधियों का पर्दाफाश किया। आरोप है कि अकादमी के माध्यम से धर्म परिवर्तन और हिन्दू युवतियों का शोषण किया जा रहा था।

गुरुवार को एक नाबालिग द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के बाद, एक महिला वकील ने भी उनके खिलाफ बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए, जिस पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

वहीं, एक अन्य महिला ने छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दोनों शिकायतें अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दर्ज की गई हैं। गुरुवार को दोनों पीड़िताएं थाने पहुंचीं और पुलिस को अपना बयान दिया, जिसके आधार पर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बता दें कि लड़कियों को धार्मिक पाठ पढ़ने के लिए बाध्य किया जाता था और उनसे ‘जय श्री राम’ जैसे नारे बोलने से रोका जाता था। कलावा उतरवाने और जबरन मांसाहारी भोजन, जिसमें गौ मांस शामिल होने का भी दावा किया गया है, दिए जाने की बात सामने आई है। यह घटनाएं एसपी ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित अकादमी में होने का आरोप है। शुक्रवार को एक पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बातों का खुलासा किया, जिसमें बजरंग दल के तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले, अनिल पाटिल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्हीं के माध्यम से यह मामला सार्वजनिक हुआ।

'जय श्री राम' बोलने से मना करता था कोच, लव जिहादी मोहसिन पर पीड़िता ने लगाए बलात्कार सहित अन्य गंभीर आरोप

कोच पर महिला वकील से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

पहली पीड़िता, जो पेशे से वकील हैं और एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं, ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के उद्देश्य से ड्रीम ओलंपिक अकादमी में दाखिला लिया था, जहां मोहसिन खान उनके कोच थे। पीड़िता के अनुसार, जुलाई 2022 में कोच ने उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर सामाजिक बदनामी व शादी में बाधा की धमकी दी।

पीड़िता का आरोप है कि फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार कोच ने उनके साथ जबरन संबंध बनाए। यहां तक कि शादी के बाद भी वह ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर लौटीं, तो आरोपी ने दोबारा धमकी देकर दुष्कर्म किया और कहा कि उसकी बात न मानने पर वह फोटो व वीडियो सार्वजनिक कर देगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि इस दौरान उसे जबरन मांसाहारी भोजन खाने के लिए मजबूर किया गया और धार्मिक प्रतीक चिन्ह (कलावा) भी उतरवाया गया।

छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपों में घिरा कोच, आरोपी पहले भी रहा है विवादों में

21 मई को जब दूसरी पीड़िता को यह जानकारी मिली कि मोहसिन खान के खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज है, तो उसने अपने भाई को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और थाने पहुंचकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया, जबकि एक आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

इससे पहले भी मोहसिन खान पर कई युवतियों को शिकार बनाने के आरोप सामने आ चुके हैं। पुलिस अब मामले में आगे की पूछताछ के लिए आरोपी की दोबारा रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।