सीएम शिवराज आज करेंगे लाडली बहना योजना की लाभ राशि का वितरण, महिलाओ के डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातो में आऐगी सहायता राशि

RitikRajput
Published on:

हाईलाइट पॉइंट्स
शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रो में विधानसभा वार होगा कार्यकम का लाइव प्रसारण।
लाडली बहना सहायता राशि के सदुपयोग का अनुभव करेगी सांझा।
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र समस्त महिलाओ के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातो में तृतीय मासिक आर्थिक सहायता राशि का दिनांक 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित समारोह में वितरण किया जावेगा।
प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि  मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाडली बहना लाभ वितरण के आयोजित कार्यक्रम का शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्र में जिनमें शिक्षक नगर उद्यान,  एमबी खालसा कालेज, झोन कार्यालय झोन 03 परिसर, सरस्वती भवन पानी की टंकी के पीछे, नवनाथ कोल्हे सामुदायिक भवन, कन्केश्वरी कॉलेज नंदा नगर, स्कीम नंबर 78 पानी की टंकी, बसंत विहार पानी की टंकी, झोन 8 झोनल कार्यालय परिसर, कोरी समाज धर्मशाला गोमा की फेल, महक वाटिका,  झोन 11 झोनल कार्यालय परिसर, प्रीतमलाल सभागृह सिंधी कालोनी, माई मंगेशकर सभागृह, झोन 13 झोनल कार्यालय बिलावली जोन परिसर, मंदिर परिसर हाल कोठी कोठी,  झोन 15 झोनल कार्यालय परिसर, अंबिकापुरी पानी की टंकी,  कननकेश्वरी संस्कार परिसर सफेद मंदिर, झोन 18 झोनल कार्यालय परिसर, झोन 19 स्कीम नंबर 94 सहित विधानसभावार कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जावेगा।  इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही बडी संख्या में हितग्राही लाडली बहना व अन्य उपस्थित रहेगे।
इंदौर में आयेाजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाडली बहना हितग्राहियो एवं लाडली बहना सेना की सदस्यों को आमंतित्र किया गया है, लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को विगत माहो में प्राप्त सहायता राशि का उनके द्वारा किस प्रकार से सदुपयोग किया गया है, इसके अनुभव भी आयोजित कार्यक्रम में बहनो के द्वारा सांझा किया जावेगा।
  साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहना थीम पर रांगोली बनाना, मेहंदी मांडना, लोकगीत एवं लोकनृत्य नुक्कड नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे।