CM शिवराज ने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 10, 2023

Indore Ladli Bahna Yojana: मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। वहीं विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने पहले प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की, जिसकी पहली किस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को ट्रांसफर की थी और आज मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है।

इंदौर में लाडली बहना योजना कार्यक्रम में हजारों महिलाएं उपस्थित हुई। बता दे कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना की दूसरी क़िस्त (एक हजार रुपये) बहनों के खातें में डाले। इससे पहले शिवराज ने ट्वीट करते होते लिखा मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा। इसी दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, ताकि वह लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।

गौरतलब है की सीम शिवराज की ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किस्त 1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। वही अब इस राशि को बढाकर 3000 रुपए तक ले जाने का ऐलान शिवराज सरकार द्वारा कर दिया गया है। इसके अलावा लाडली बहना योजना के तहत पहली किस्त की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिली है, उनके लिए भी 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाएं जाएंगे। इसमें 21 साल की महिलाओं को पात्र माना जाएगा। सरकार ने इसमें अविवाहित लड़कियों को भी शामिल कर लिया है। ऐसे में कुछ शर्ते भी रखी गई है जिसके तहत आवदेन कर लाभ ले सकते हैं।