MP

5 अक्टूबर को शहडोल आएंगे CM शिवराज, नागपुर एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 3, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले 3 अक्टूबर को शहडोल आने वाले थे। लेकिन कुछ कारण के चलते अब वह 5 अक्टूबर को शहडोल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री खासतौर पर शहडोल नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं।

आपको बता दें, मंगलवार को एडीआरएम योगेश कुमार देवांगन ने शहडोल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

5 अक्टूबर को शहडोल आएंगे CM शिवराज, नागपुर एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सुबह 10 बजे शहडोल में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्टेशन के सामने मंच बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा पिछले 10 दिन से स्टेशन परिसर में जोरदार साफ सफाई चल रही है।

आपको बता दें, सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह ट्रेन नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।