MP

CM शिवराज ने मानदेय बढ़ाने का एलान किया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 7250, सहायिकाओं को मिलेगा 6500 वेतन

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 1, 2023

मध्य प्रदेश की बहनों के लिए एक बार फिर खुशी की खबर आई है। इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान बहनों को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अक्टूबर में बहनों के खाते में 1250 रुपए डालने और 450 में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा के बाद अब सीएम ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 6250 मानदेय देने और सहायिकाओं को 6500 रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने यह ऐलान सीधी जिले में किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है की हर बहन की आमदनी हर महीने करीब 10 हजार रूपए हो।

 

सीएम ने कहा अभी लाडली बहनों को 1 हजार रुपए मिल रहे हैं। अक्टूबर से 1250 रुपए खाते में डाले जाएंगे। जल्द ही इसे 3 हजार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सीएम आवास योजना बनाएंगे जिससे कि कोई गरीब झोपड़ी में ना रहे, सबका अपना मकान हो, सबका अपना घर हो।

पीएम आवास योजना में छूट गए लोगों को सीएम आवास योजना में शामिल करके मकान बनाकर दिए जाएंगे।बड़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आएगा और जल्द से जल्द इसका इंतजाम किया जाएगा।