CM शिवराज ने खंडवा में सभा को किया संबोधित, बोले- 60% पर भी बच्चों को दूंगा लैपटॉप

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 22, 2023

MP Election 2023: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरसूद, जिला खंडवा में सभा को संबोधित किया। वे यहां मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित लाभ वितरण कार्यक्रम में आए थे। सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहाना योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अब लाडली बहनों को 1250 रुपए महीने मिल रहे हैं। इस राशि को मैं जल्द बड़ा कर 3 हजार रूपये तक करूंगा। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने तेंदूपत्ता तोड़ने वाली आदिवासी महिलाओं को चप्पल पहनाई।

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाया है। भाई बहन का पवित्र रिश्ता और जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। खंडवा जिला अद्भुत है। ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की प्रतिमा लगी है। आपके क्षेत्र के विधायक और वन मंत्री दिन-रात क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं।

रसोई गैस व बिजली बिल में मिलेगी राहत

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं वह लोग चिंता ना करें। उनके लिए मैंने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू कर दी है। ढाई एकड़ सिंचित वह 5 एकड़ असिंचित जमीन वालों को लाभ मिलेगा।

सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा आरक्षण

सीएम ने आगे कहा, की कांग्रेस ने पाप किया है। प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया। अब मैं 60% पर लैपटॉप दूंगा। अगले साल से सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले तीन-तीन बच्चों को स्कूटी मिलेगी। मेडिकल कॉलेज की नीट परीक्षा की भी दो लिस्ट बनाई जाएगी। एक सरकारी व एक प्राइवेट स्कूल की। सरकारी स्कूल के बच्चों को आरक्षण देकर प्रवेश दिलाया जाएगा। पढ़ाई भी हिंदी में करवाएंगे। सामाजिक क्रांति मेरा संकल्प है।