सीएम शिवराज आज दिल्ली दौरे पर, केंद्र नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात, जल्द हो सकती है दूसरी सूची की घोषणा

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 29, 2023

Bhopal : आज सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं, और वे विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही नई घोषणाओं और दूसरी सूची पर मंथन हो सकता है। वे शाम 6:00 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को अब दो ही महीने बचे हैं, ऐसे में पार्टियों की धड़कने बढ़ रही है। सभी पार्टी अपने नेताओ को मनाने में लगी है। हालही में बीजेपी ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी की थी। जिसके बाद पार्टी में विरोध देखा जा रहा था। अब जल्द ही पार्टी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है।

सीएम शिवराज आज दिल्ली दौरे पर, केंद्र नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात, जल्द हो सकती है दूसरी सूची की घोषणा

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और साल 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार गिर गई। इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावे आम आदमी पार्टी भी है।