लाड़ली बहनों को सीएम मोहन का बड़ा तोहफा, किए 3 बड़े ऐलान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 29, 2024

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना हितग्राही महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार ने योजना की हितग्राही महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।

चुनावी वादे को किया पूरा:
विधानसभा चुनाव से पहले दी गई घोषणा के अनुसार, राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा पूरा किया है। इस योजना से लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिला तोहफा:
इसके अलावा, राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत बीमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका की मृत्यु होने पर उनके परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा राशि मिलेगी।

रक्षाबंधन पर विशेष उपहार:
इससे पहले, राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 250 रुपये का अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की थी। इस प्रकार, अब महिलाओं को इस बार 1500 रुपये मिलेंगे।