गुना की घटना पर सीएम मोहन यादव का सख्त संदेश, कानून तोड़ने वालों पर नहीं होगी रियायत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 28, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने गुना में हुई घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उ


उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की दोपहर घटी इस घटना में आरोपी महेंद्र सिंह सहित 14 लोगों के खिलाफ थाना फतेहगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के नामजद आरोपी हुकुम सिंह नागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।

गुना जिले के गणेशपुरा गांव में रविवार दोपहर पुराने ज़मीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ पर स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र नागर और उनके साथियों ने लाठियों और रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसके बाद थार जीप से कुचल दिया। इस दौरान जब उनकी 17 वर्षीय बेटियां तनीषा और कृष्णा पिता को बचाने के लिए आगे आईं, तो हमलावरों ने उन पर भी हाथ उठाया और कथित रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दर्दनाक हमले में रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी विंदो बाई, मामा राजेंद्र नागर और बेटियां घायल हो गईं।