27 मई को बिहार प्रवास पर रहेंगे CM मोहन यादव, पाटलीपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में करेंगे चुनाव प्रचार

Deepak Meena
Published:

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 मई को प्रातः 9.20 बजे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम मलहिया मठ गढ़वा घाट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान मानेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 2 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र के काला दियारा का मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3.40 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर के टेका बीघा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायं 4.50 बजे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।