छात्रों से संवाद और साथ में भोजन करेंगे CM मोहन यादव, 375 विद्यार्थियों को देंगे वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा

17वीं विज्ञान मंथन यात्रा में 21 से 27 अप्रैल के बीच 375 चयनित छात्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे। सभी छात्र विज्ञान परिषद के मुख्यालय में सुबह 9 बजे एकत्र होंगे, और शाम को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

Abhishek Singh
Published:

17वीं विज्ञान मंथन यात्रा के तहत 21 से 27 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 375 प्रतिभावान छात्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे और रात्रिभोज में भी सहभागी बनेंगे। सभी छात्र सुबह 9 बजे विज्ञान परिषद के नेहरू नगर स्थित मुख्यालय में एकत्र होंगे, जहां से दिनभर के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। शाम को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विशेष भोज में छात्रों के साथ-साथ भोपाल के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों के प्रख्यात वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस वर्ष की विज्ञान मंथन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् बीते 16 वर्षों से ‘मिशन उत्कृष्टता’ के तहत स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति उत्साह और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। प्रदेशभर में लोकप्रिय यह यात्रा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से हटकर विज्ञान की वास्तविक और प्रयोगात्मक दुनिया से परिचित कराने का अवसर प्रदान करती है।

अब करें ऑनलाइन आवेदन

परियोजना प्रभारी डॉ. विवेक कटारे ने जानकारी दी कि इन प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं से 49 छात्राएं और 76 छात्र, कक्षा 11वीं से 54 छात्राएं और 71 छात्र, तथा कक्षा 12वीं से 48 छात्राएं और 77 छात्रों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और समुचित निगरानी के लिए विज्ञान विषय के 33 शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

375 होनहार छात्र दो टीमों में होंगे शामिल

इस वर्ष चयनित 375 विद्यार्थियों को दो समूहों में बाँटा गया है। एक समूह चंडीगढ़ स्थित वैज्ञानिक संस्थानों का दौरा करेगा, जिसे ‘सीवी रमन ग्रुप’ नाम दिया गया है। इसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दूसरा समूह दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों का अवलोकन करेगा, जिसे ‘एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप’ कहा गया है, और इसमें कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। दोनों समूह 22 अप्रैल की सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस द्वारा यात्रा के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुँचने पर विज्ञान भारती द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन भावी वैज्ञानिकों का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें विज्ञान क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

10वीं से 12वीं तक के छात्रों का हुआ चयन

पिछले 16 वर्षों की सफल आयोजन परंपरा के अनुभव के आधार पर 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा वर्ष 2024-25 में 21 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जा रही है। इस वर्ष, राज्य भर से केवल विज्ञान विषय का अध्ययन कर रहे कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के कुल 375 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश को पांच भौगोलिक क्षेत्रों—पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य—में विभाजित किया गया, और प्रत्येक क्षेत्र से 75 प्रतिभागियों को चुना गया है। इस चयन में राज्य शासन के आरक्षण नियमों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया गया है।