सीएम मोहन यादव एमपी को देंगे बड़ी सौगात, इंजीनियर-डे पर किया ये बड़ा एलान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 15, 2025

सीएम मोहन ने यादव सोमवार को इंजीनियर-डे के मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा, जहां इंजीनियरों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जाएगा।


सीएम ने कहा कि वैज्ञानिक शोध करते हैं, लेकिन जनता तक पहुँचाने में अभियंता मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं। कोरोना के समय नमस्कार के महत्व को हमने देखा, जब कई राष्ट्राध्यक्ष हाथ जोड़कर खड़े थे। उन्होंने पार्लियामेंट के पुराने और नए भवन की डिजाइनों की तुलना करते हुए कहा कि नए भवन की डिजाइन हमारे बीजा मंडल की है और वर्तमान में सृजन से जुड़ने वाला मुख्य कड़ी अभियंता ही होता है।

मध्यप्रदेश में बनेगा नया इंजीनियरिंग संस्थान

मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना की जा रही है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री आज करेंगे। यह संस्थान मध्य प्रदेश के सभी इंजीनियरों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाएगा। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण प्रबंधन प्रणाली लॉन्च की जा रही है, जो काम की योजना से लेकर भुगतान तक प्रक्रिया को आसान बनाएगी और कागजी कार्रवाई को कम करेगी। इसके साथ ही लोक ट्रेनिंग मोबाइल एप भी शुरू किया जा रहा है, जिससे इंजीनियर कुछ ही मिनटों में GIS मैपिंग कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध डेटा अक्सर वास्तविकता से मेल नहीं खाता, लेकिन इस ऐप के माध्यम से इंजीनियरों के पास सटीक और विश्वसनीय जानकारी होगी। विभाग मासिक न्यूजलेटर भी प्रकाशित कर रहा है, जिसमें नए कार्य, नवाचार और समय पर पूरे किए जाने वाले प्रोजेक्ट शामिल होंगे। इसके अलावा, पीएम गति शक्ति योजना के तहत पुलों की डिजाइन की व्यवहारिकता का आकलन किया जाएगा और विभाग की सभी संपत्तियों की जानकारी पीएम गति शक्ति पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

उत्कृष्ट कार्य को मिलेगा सम्मान

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि हम ईको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं। काम में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और ठेकेदारों पर कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दंड सुधार के लिए लगाया जाता है, जबकि अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कार भी दिया जाएगा, जो आज प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज हम 7 इंजीनियरों और 4 ठेकेदारों को पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं। अच्छे अभियंता केवल तकनीकी ज्ञान से नहीं, बल्कि उत्कृष्ट कार्य से पहचाने जाते हैं। जब हम इंजीनियरों को नई तकनीक के इस्तेमाल की शिक्षा देते हैं, तो उनके साथ खड़े होकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाना जरूरी है। ट्रेनिंग के लिए उन्हें राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा; बल्कि देशभर के इंजीनियर यहाँ प्रशिक्षण लेने आएंगे।