सीएम मोहन यादव ने दी कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 28, 2024

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक ली. इस बैठक में सीएम ने खाद-बीज की कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी दी। खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण को लेकर मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना, मुख्य सचिव वीरा राणा एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि खाद-बीज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा की जो कालाबाजारी करते पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों के बारे में सीएम ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं रहे। अभी से ही इसके लिए खाद-बीज के भण्डारण और आपूर्ति करने की व्यवस्था की जाए।

सीएम मोहन यादव ने दी कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा की कृषि विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर 15 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाए। फसलों के बोने के क्षेत्र प्रदेश में चिन्हित कर आवश्यकता के अनुसार खाद-बीज की व्यवस्था करें।