भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल वुमेंस हब द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड में पूरे प्रदेश की प्रतिभाशाली महिलाओं, क्रिएटर्स और उद्यमियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रविंद्र यती और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
सीएम यादव ने कहा की लाड़ली बहनों को नवंबर महीने से मासिक डेढ़ हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे, जो समय के साथ बढ़ते रहेंगे। इसके अलावा, जो बहनें घर में ‘लाड़ली बहना’ के बजाय रोजगार के लिए आगे आएंगी, उन्हें रेडीमेड गारमेंट उद्योग से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
भारतीय संस्कृति में मातृसत्ता का गौरवपूर्ण स्थान
उन्होंने कहा कि जब हम बहनों को सशक्त बनाते हैं, तो यह न केवल उन्हें शक्ति देने का कार्य है बल्कि हमारी प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करने का भी प्रतीक है। हमारी संस्कृति ही ऐसी है जो माता-बहनों को नमन करते हुए समाज को मातृसत्ता से जोड़ने का कार्य करती है।
स्टार्टअप जगत में महिलाओं की बढ़ती भूमिका
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 47 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप्स में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है। हमारी बहनें अब नौकरी खोजने वाली नहीं, बल्कि रोजगार सृजक बन रही हैं। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार रोजगारमुखी उद्योगों में कार्यरत महिलाओं को प्रतिमाह 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।









