मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह करने पर मिलेंगे इतने रुपए

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 1, 2025
MP News

MP News : अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के उमरबन में आयोजित एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया था।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 2123 नवविवाहित जोड़ों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक जोड़े को ₹49,000 की राशि प्रदान की गई, जो सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई।

विधवा पुनर्विवाह को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि “पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना” के तहत अब विधवा महिलाओं की दोबारा शादी पर राज्य सरकार ₹2 लाख की सहायता राशि देगी। यह कदम महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने और पुनः सामान्य जीवन की ओर अग्रसर करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

किसान सम्मान निधि और संबल योजना की राशि भी ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में यह भी बताया कि धार में हुए इस समारोह में किसान सम्मान निधि और संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खातों में भी सीधे राशि ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उन्होंने नवदंपतियों को व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद भी दिया और शाजापुर के कालापीपल में हुए एक अन्य विवाह समारोह में भी हिस्सा लिया।

आतंकी हमले पर सख्त रुख 

पहलवाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सीएम यादव ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चलाकर ‘खून की होली’ खेली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना प्रमुखों को खुली छूट दे दी है और अब सेना करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

1869 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने धार-पीथमपुर क्षेत्र में 1869 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। यह परियोजना नर्मदा नदी के पानी से 55 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी। इससे 183 गांवों के लगभग 1.04 लाख किसानों को लाभ होगा।