मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को प्रस्तावित धार दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। बुधवार रात समत्व भवन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी लेते हुए पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास, ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और पोषण अभियान से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा भी आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास समारोह से संबंधित तैयारियों की विभागवार जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को पीएम मित्र पार्क का उपहार मिलने जा रहा है। यह देश के सात पीएम मित्र पार्कों में स्थापित होने वाला पहला पार्क होगा, जहां शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस पार्क में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि धार जिले समेत मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों के जीवन में यह पार्क सकारात्मक और निर्णायक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा।
बैठक में बताया गया कि पीएम मित्र पार्क से एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और करीब दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह पार्क युवाओं, महिलाओं, किसानों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। धार जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कियोस्क के तहत विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है।