अगले कुछ घंटो में सर्द हवाओं के साथ इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 19, 2024

MP Weather: प्रदेश में पिछले 2 से 3 दिनों में ठंड का सितम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। प्रदेश में तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसे में बीते दिन शनिवार को राजधानी भोपाल के साथ-साथ अन्य जिले में दिनभर उमस देखने को मिला है। तापमान में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा प्रदेश में अभी हल्की बारिश के कारण से लोगों को सुबह शाम मध्यम ठंड का महसूस हो रही है। ऐसे में अभी एमपी में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार चल रहा है। जबकि न्यूनतम 9 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के 14 जिलों का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक पहुंच गया है। एमपी में मौसम विभाग ने 20 और 21 फरवरी को कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में आज का मौसम

जानकारी के अनुसार आपको बता दें फिलहाल अभी प्रदेश में सर्द हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में प्रदेश के इन जिलों में जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में ठंड से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में घने बादल छाए रहने की संभावना है।

प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी

अगले कुछ घंटो में सर्द हवाओं के साथ इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एमपी में मौसम विभाग ने ठंडी हवाओं ने शाम के समय ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके अलावा अन्य जिले में ठंड का प्रकोप कम हो गया है। ऐसे में ठंडी हवाओं के साथ-साथ घने कोहरे की भी अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के ये जिले सीधी,रीवा,टीकमगढ़,निमाड़,गुना ,अशोकनगर, दतिया,पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, ग्वालियर,शिवपुरी, मंदसौर नीमच और चंबल संभाग में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हाल

प्रदेश में पिछले 24 घंटेतापमान में शनिवार के दिन 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में बीते रविवार में दिन का पारा 33.2 डिग्री के पार पहुंच गया। जिसकी कारण से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में और सबसे ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी हुई है।