अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 27, 2023

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीतें कुछ दिनों से राज्य में ठण्ड का प्रकोप अचानक बड़ा है। जिसकी वजह से सुबह आसमान में काफी घना कोहरा देखने को मिलता है। आवागमन में जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना होता है। मौसम विभाग के मुताबिक माना जा रहा है कि नए साल में तेजी से राज्य के मौसम में बदलाव देखा जायेगा, जिसकी वजह से कई शहरों में बारिश के भी आसार है।

मौसम कार्यालय ने जारी किया अलर्ट:

मध्यप्रदेश के कई शहरों में आज यानी बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग ने बुधवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। राज्य में सुबह और रात को ठण्ड का असर ज्यादा देखने को मिलता है। दोपहर में धुप की वजह से ठण्ड का प्रकोप काम हो जाता है। बीतें कुछ दिनों से राज्य के कई शहरों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे बताया जा रहा है। छतरपुर जिले के बिजावर में 7.7, छतरपुर के नौगांव में 8, दतिया में 8.2 और खरगोन में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

इन जिलों में वर्षा के आसार:
अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मौसम में बदलाव होने को है। प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा है। इसका असर आवागमन में भी पड़ा है। कई ट्रेनें लेट चल रही हैं और फ्लाइट भी देरी से उड़ी। 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव होने की आशंका बढ़ गयी है। इस दौरान बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है। जहां आगामी हफ्ते में, जिलों में कोहरे की बढ़ती आशंका जताई गई है और कुछ जगहों पर 2 जनवरी 2024 तक भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

प्रदेश के मौसम में लगतार हलचल देखने को मिल रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं एक्टिव हो चुकी है और ग्वालियर चंबल संभाग में उत्तरी-पूर्वी हवाएं टकराएंगी, जिससे इन सभी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं बनी रहेंगी। इसके साथ ही, घने कोहरे का आनंद लेने का सुनहरा मौका होगा। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक ओला और बारिश की संभावनाएं हैं, जैसे कि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग में। दक्षिणी हिस्सों में इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, और शहडोल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।