मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘केरल के समान MP में भी मेडिकल टूरिज्म को किया जाएगा विकसित’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 21, 2024

ग्वालियर में आयोजित आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इससे लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

46 हजार 451 नए पदों को मंजूरी प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की गई है। इसके साथ ही 800 आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन आरंभ हुआ है। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ ही प्रदेश में आयुर्वेदिक संस्थाओं की संख्या अभी ओर बढ़ेगी।