जलकोटा के प्रभावितों से मुख्यमंत्री ने की चर्चा, ग्रामीणों से मिले फीडबैक पर व्यक्त की प्रसन्नता

diksha
Published on:

खरगोन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के भारुंडपूरा स्थित डैम के रिसाव के बाद देर शाम पल-पल की जानकारी कलेक्टर कुमार से ली। मुख्यमंत्री चौहान ने डैम से रिलीज हुए जल प्रवाह के बाद निचले इलाकों में स्थित गांवों की अपडेट जानकारी कलेक्टर कुमार से लेने के बाद प्रभावितों से बात कराने की मंशा जाहिर की। कलेक्टर कुमार ने मुख्यमंत्री चौहान की जलकोटा के ग्रामीणों से टेलीफोनिक बात करायी। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि अब चिंता की कोई बात नही। आप लोगो ने प्रशासन का सहयोग दिया इसके लिए आप बधाई के पात्र है। आप लोगो के धैर्य ने शासन प्रशासन को बड़ी मदद मिली है। मुख्यमंत्री चौहान ने जलकोटा के महेश वर्मा सहित अन्य से बात की।

Must Read- धार: टल गया संकट, कम हुआ कारम डैम के पानी का बहाव, सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से की चर्चा

ग्रामीणों ने व्यवस्थाओ का दिया फीडबैक

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना। ग्रामीणों ने फीडबैक देते हुए कहा भोजन के साग पूड़ी, तली हुई दाल बाटी के अलावा नास्ते में पोहा, पकोड़े, बच्चों के लिए दूध और बिस्किट आदि की व्यवस्था करने की जानकारी दी।