सर्किट हाउस पर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों से चर्चा, उज्जैन को दी ये सौगात

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 1, 2022

उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु रोपवे से जाएंगे। दरअसल उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोपवे की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी है। इस दौरान रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर का तक रोपवे बनाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमने आग्रह किया था रोपवे की स्वीकृति दी जाए और मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर उज्जैन की जनता को नई सौगात दी है।

Must Read- उज्जैन: मुख्यमंत्री ने सपत्निक बाबा महाकाल की सवारी में की शिरकत, दर्शन को लेकर टूटा रिकॉर्ड, मोबाइल नेटवर्क हुआ जाम