भोपाल में हर्बल विरासत का उत्सव, सीएम मोहन यादव करेंगे अंतरराष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 17, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार शाम पांच बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ‘लघु वनोपज हमारी शान’ गीत का विमोचन, एमएफपी-पार्क के लोगो का अनावरण तथा एमएफपी पार्क द्वारा विकसित वेलनेस किट का लोकार्पण करेंगे।

वन विभाग और मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के संयुक्त आयोजन में ‘समृद्ध वन–खुशहाल जन’ थीम पर यह मेला 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी.एन. अंबाडे और प्रबंध संचालक डॉ. समीता राजौरा की उपस्थिति रहेगी।

मेला सात दिनों तक विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जीवंत रहेगा। इस दौरान पारंपरिक नृत्य, एकल व समूह गायन, योगा शो, कथक प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस और सोलो एक्टिंग, ध्रुपद गायन, कबीर वाणी, लोकनृत्य, फ्लैश मॉब, वाद्य संगीत प्रस्तुति, पारंपरिक वैद्य कार्यशाला तथा ऑर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मेले का समापन 23 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ किया जाएगा।