LIVE: दिल्ली में CEC की बैठक शुरू, मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों में कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों के नाम घोषित

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 18, 2023

18 अक्टूबर 2023: राजस्थान को लेकर सीईसी की बैठक चल रही है। जब यह खत्म हो जाएगी उसके बाद फिर मध्य प्रदेश के नेता अपना मंथन करेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

वही कांग्रेस की आज की जो बैठक होगी वो बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब 84 सीटों पर आज मुहर लगाने की बात की जा रही है।

LIVE: दिल्ली में CEC की बैठक शुरू, मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों में कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों के नाम घोषित

दरअसल कांग्रेस की ये जो 84 सीटें हैं ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई ऐसे विधायक हैं जिन पर तलवार भी लटक रही है, उनके टिकट कट सकते हैं। जिन विधायकों ने परफॉर्म नहीं किया उनको टिकट नहीं दिया जाए ये सब पैमाने हैं जिनको लेकर बातचीत की जा रही है। अब आज की चर्चा के बाद भी मंथन हो जायेगा।

उसके बाद तय किया जाएगा की क्या करना है अगर सब कुछ सहमति बन गई सभी 84 सीटों पर तो कांग्रेस की इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते है।